आगरालीक्स…आगरा में गर्मी तेज, लेकिन सर्विस देने में कंपनियां हो रहीं लेट. कम्लेंट करने पर एक नंबर दबाओ, दो नंबर दबाओ लेकिन नहीं हो पा रही बात. किसी को आरओ ठीक कराना है तो किसी को एसी, फ्रिज…
आगरा में गर्मी तेज हो गई है, इसी के साथ किसी को अपने एसी की सर्विस करानी है तो किसी को फ्रिज की तो किसी को अपने आरओ सिस्टम की. इसके लिए लोग कम्पलेंट कर रहे हैं लेकिन सर्विस देने में कंपनियां लेट हो रही हैं. समय पर सर्विस न मिल पाने पर लोग परेशान हैं. उनका कहना है कि जब दोबारा कम्पलेंट की जाती है तो एक नंबर दबाओ, दो नंबर दबाओ के आप्शन दिए जाते हैं लेकिन कंपनी प्रतिनिधि से बात नहीं हो पाती है.
घरों—आफिसों में फ्रिज, एसी हुए चालू
आगरा में गर्मी बढ़ने के साथ ही घरों व आफिसों में फ्रिज व एसी चालू हो गए हैं. लोगों ने फ्रिज का पानी पीना शुरू कर दिया है तो वहीं एसी और कूलर की हवा ही पसंद आ रही है. पंखे गर्म हवा फेंक रहे हैं.
इस तरह की आ रही परेशानी
आगरा के रहने वाले डीएन दुबे ने बताया कि उन्हें अपने आरओ की सर्विस करानी है जिसके तहत उन्होंने संबंधित कंपनी में फोन कॉल किया जिसके तहत उन्हें 3 अप्रैल को सर्विस के लिए प्रतिनिधि भेजने के लिए कहा गया. लेकिन पूरे दिन इंतजार के बाद भी कंपनी का कोई प्रतिनिधि उनके पास नहीं पहुंचा. जब शाम को दोबारा कंप्लेन की गई तो एक नंबर दबाने, दो नंबर दबाने जैसे आप्शन दिए गए जिसके बाद कम्प्यूटर कॉल से कहा गया कि आपकी कम्प्लेंट रजिस्टर्ड है जल्द ही हमारा प्रतिनिधि आपके पास पहुंचेगा, लेकिन बार—बार कॉल करने के बाद भी कंपनी के किसी प्रतिनिधि से बात नहीं हो सकी.