आगरालीक्स …आगरा में एसबीआई की करेंसी चेस्ट में दो दो हजार के नकली नोट निकले, आरबीआई ने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा।
आगरा के छीपीटोला में भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई की करेंसी चेस्ट है। फरवरी 2024 में एसबीआई की छीपीटोला से करेंसी चेस्ट आरबीआई को भेजा गया था, करेंसी चेस्ट की जांच में दो दो हजार के 11 नोट यानी 22000 रुपये नकली निकले। ( Fake Rs 2000 note found in Currency chest, FIR lodge against SBI, Agra Officers & Employees )
आरबीआई ने दर्ज कराया मुकदमा
इस मामले में दवा अनुभाग आरबीआई प्रबंधक आर्ठपीएस गहलोत ने दो दो हजार रुपये के नकली नोट निकलने की सूचना 20 मई को पुलिस आयुक्त को भेजी, इसके बाद रकाबगंज में बैंक अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं दो दो हजार के नकली नोट
इससे पहले मई 2023 में कमला नगर के रहने वाले सराफा कारोबारी ने एसबीआई छीपीटोला में 2.85 करोड़ रुपये जमा किए थे इसमें दो दो हजार रुपये के 13 नकली नोट निकले थे। कारोबारी के बेटे को पकड़ लिया था।