आगरालीक्स…आगरा में सबसे बड़ी वसूली. दो बड़ी बिल्डर कंपनियों से वसूले 7.29 करोड़ रुपये…करीब 22 करोड़ की वसूली के लिए नीलाम होंगी इस कंपनी की अचल संपत्तियां
आगरा में राजस्व विभाग की ओर से सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. राजस्व विभाग द्वारा यूपी रेरा के बकायेदार मै. अंसल प्रॉपर्टीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर से 06 करोड़ 70 लाख 36 हजार 786 और मै. अंसल हाउसिंग लि0 से 58 लाख 99 हजार 497 रूपये वसूल किए गए हैं. जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देश एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा) की सतत समीक्षा व उपजिलाधिकारी सदर के मार्गदर्शन में तहसीलदार सदर अविचल प्रताप सिंह तहसीलदार सदर के नेतृत्व में सुधीर गिरि, रजनीश रन्धावा, रूचि मिश्रा, प्रियंका चौधरी व शुभ्रा अवस्थी नायब तहसीलदार एवं कार्यालय के प्रभारी मौ. समद मिजा, सभाजीत सिंह तथा क्षेत्रीय संग्रह अमीन महेन्द्र सिंह, नीरज त्रिपाठी, मुकेश बघेल, राजीव कुमार मित्तल द्वारा रेरा के बकाया में कुर्कशुदा खातों से दिनांक 27.05.2024 से विशेष प्रयास करते हुये प्रतिदिन आगरा से दिल्ली पी0एन0बी0 शाखा कनॉट प्लेस दिल्ली के कई बैंकों में उपस्थित होकर वसूली की कार्यवाही की गयी।
यू0पी0 रेरा से दिनांक 06.08.2019 से भिन्न-भिन्न दिनांकों में मै. अंसल प्रॉपर्टीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर के विरूद्ध 29 वसूली प्रमाण पत्रों की धनराशि 6,28,71,013/रु0 की बकायेदार कम्पनी के विरूद्ध जारी किये गये है तथा बकायेदार कम्पनी के विरूद्ध दिनांक 17.12.2023 को खाता कुर्की की कार्यवाही करते हुये ब्याज सहित धनराशि 6,70,36,786/रू0 वसूल कर 29 मांग पत्रों को पूर्ण वसूल कर लिया गया है। इसको आज यूपी रेरा को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया है। तहसीलदार सदर ने बताया कि दूसरे बिल्डर मै0 अंसल हाउसिंग लि0 के 3 बकाया मांग पत्रों की बकाया धनराशि 58,99,497/रू0 को भी दिनांक 29.05.2024 को यूको बैंक दिल्ली जाकर वसूली की कार्यवाही करते हुये समस्त धनराशि मु0 58,99,497/ रू0 पूर्ण वसूल कर लिया गया है।
इसके अतिरिक्त रेरा देय के अन्य बकायेदार कम्पनी मै. निखिल होम्स प्रालि के विरूद्ध जारी 42 मांग पत्रों की बकाया धनराशि मु0 21,92,29,265/रू0 की वसूली में अचल सम्पत्ति निखिल पार्क रॉयल खसरा नं0 209-210 चमरौली 125 फीट, ताजनगरी द्वितीय फेस शमशाबाद रोड़, आगरा दिनांक 05.07.2023 को कुर्की की कार्यवाही करते हुये, बकायेदार कम्पनी के ब्लॉक-ए में 12 टावर, बी में 12 टावर, सी में 12 टावर व डी में 5 टावर का अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-भवन लोक निर्माण विभाग आगरा से मूल्यांकन आख्या प्राप्त हो गयी है, जिसमें शीघ्र ही नीलामी तिथि नियत कर वसूली की कार्यवाही की जायेगी।