आगरालीक्स…आगरा—मथुरा के बीच 1 जुलाई से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के आदेश. किराया सहित अन्य सुविधाओं की भी मिलेगी जानकारी
आगरा और मथुरा के बीच अगले महीने की पहली तारीख से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को पर्यटन विभाग की एक समीक्षा बैठक् के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक जुलाई से मथुरा आगरा हेलीकॉप्टर सेवा हर हाल में शुरू कर दी जाए. इसके लिए 25 जून तक सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं.
उन्होंने बताया कि आगरा टूरिस्ट प्लेस है और मथुरा धार्मिक नगरी. दोनों शहरो के बीच हेलीकॉप्टर की कनेक्टिविटी होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को सुविधाएं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही दोनों शहरों के बीच हेलीकॉप्टर सेवा का किराया व दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चित्रकूट और मध्य प्रदेश से लगे इसके भाग में पय्रअकें को आकर्षित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार और यूपी के बीच जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कराई जाए.