आगरालीक्स…आगरा में 80 साल के बुजुर्ग से युवकों ने की ‘गंदी हरकत’. वीडियो वायरल. पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
आगरा के नामनेर में सड़क किनारे सो रहे एक 80 साल के बुजुर्ग से नशेड़ी युवकों द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है. विरोध करने पर युवकों ने बुजुर्ग को पीटा और अपनी हवस मिटाई. शोर सुनकर पास की दुकान पर सो रहे युवक जाग गए. आरोपियों का वीडियो भी बनाया गया है जो कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है.
देर रात नामनेर चौराहे पर देशी शराब के ठेके के सामने नाले की पुलिया के किनारे एक 80 साल का बुजुर्ग सो रहा था. देर रात करीब तीन बजे तीन युवक वहां नशे की हालत में आए और बुजुर्ग के बगल में बैठ कर उसे जगाने लगे. इनमें से एक युवक ने बुजुर्ग के साथ कुकर्म करना शुरू कर दिया. जब बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसे जकड़ लिया. शोर सुनकर सामने की दुकान में सो रहे युवक जाग गए. इनमें से किसी ने चुपके से वीडियो भी बना लिया जो कि इंटरनेट पर वायरल हो गया है. घटना की जानकारी पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने आरोपियों को अरेस्ट करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.