आगरालीक्स.. आगरा की बुजुर्ग मां अपने परिवार से बिछड़ गई हैं और दिल्ली के ओल्ड एज होम में हैं। रोते बिलखते कह रहीं है कि मुझे घर पहुंचा दो। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोन नंबर। वीडियो देखें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल्ली के ओल्ड एज होम का है। वीडियो बनाने वाले युवक से बुजुर्ग वृद्धा कह रहीं हैं कि उनका नाम अंगूरी है, आगरा के लोहामंडी में रहती हैं। उनके बेटे का नाम संजय और बेटे की पत्नी का नाम शांति है। ( Agra’s elderly mother has been separated from her family and is in an old age home in Delhi )
बाईंपुर, सिकंदरा में ससुराल है, उनके पति का निधन हो गया है। वीडियो में रो रही वृद्धा किसी तरह से अपने घर पहुंचना चाहती हैं।
वीडियो के साथ बुजुर्ग मां के बारे में पता चलने पर 7248622697 नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा गया है।