Sunday , 23 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Ruckus in Firozabad: Death of a youth who was sent to jail two days ago on charges of theft. Family members and supporters got angry. firing and stone pelting…#agranews
टॉप न्यूज़फिरोजाबादबिगलीक्स

Ruckus in Firozabad: Death of a youth who was sent to jail two days ago on charges of theft. Family members and supporters got angry. firing and stone pelting…#agranews

आगरालीक्स…फिरोजाबाद में बवाल. चोरी के आरोप में दो दिन पहले जेल भेजे गए युवक की मौत. परिजन व समर्थक भड़के. फायरिंग और पथराव

आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में बवाल की घटना सामने आई है. चोरी के आरोप में दो दिन पहले जेल भेजे गए बंदी की मौत् से गुस्साए परिजन व समर्थकों ने हिमायुपुर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की तो आक्रोशित लोग भड़क गए. पुलिस पर पथराव किया गया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पांच से छह राउंड गोलियां भी चली हैं. इससे पुलिस टीम जान बचाकर भाग खड़ी हुई. पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

ये है पूरा मामला
थाना दक्षिण के नगला पचिया में आकाश रहता था. थाना दक्षिण पुलिस ने चोरी की बाइक की कटाई के मामले में दो दिन पहले इसे घर से हिरासत में लिया था. 19 जून को उसे पुलिस ने जेल भेज दिया था. शुक्रवार को आकाश की एकाएक मौत की सूचना परिजनों को मिली. इससे परिजन शॉक्ड रह गए और उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया. पोस्टमार्टम हाउस पर राजनीतिक दलों व भीम आमी के लोगों ने पुलिस प्रशासन व जेल प्रशासन को लेकर नाराजगी जताई थी.

शव रखकर किया हंगामा
शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दिया गया. इस पर परिजनों ने हिमांयुपुर चौराहे पर शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मृतक के परिजनों का कहना है कि आकाश की मौत पिटाई से हुई है. उन्होंने मामले की न्यायिक जांच की मांग की. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने उनहें हटाने का प्रयास किया जिससे वो आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस भी उल्टे पांव वहां से भाग खड़ी हुई.

मौके पर मौजूद सीओ सिटी हिमांशु गौरव व सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार के बगल से भी कई पत्थर निकले. इसके अलावा पांच से छह राउंड फायरिंग भी की गई. पथराव में पांच पुलिसकर्मियों घायल होने की खबर है. इसके बाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र टीम के साथ्ज्ञ पहुंचे. एसएसपी सौरभ दीक्षित भी आ गए. पथराव कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई गईं. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.

Related Articles

फिरोजाबाद

Action against those parking vehicles on highways and expressways. 15 vehicles seized…#firozabadnews

आगरालीक्स…हाइवे, एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां खड़ी करने वालों पर एक्शन. 15 वाहन...

बिगलीक्स

Agra News: Fire broke out in the restaurant located at Sanjay Place, fire brigade reached the spot…#agranews

आगरालीक्स…संजय प्लेस स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची...

टॉप न्यूज़

Agra News: Agra Nagar Nigam will collect 55 lakh tax from JP Hotel of Agra. Sent bill for tax of helipad and training center…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जेपी होटल से 55 लाख टैक्स वसूलेगा नगर निगम. हेलीपैड...

टॉप न्यूज़

Agra News: Inauguration of two-day regional fruit, vegetable and flower exhibition 2025 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में संडे को परिवार के साथ यहां घूमने जा सकते हैं....

error: Content is protected !!