आगरालीक्स… आगरा में एफएसडीए द्वारा एक बडे रेस्टोरेंट में मारे गए छापे के बाद लिए गए पनीर और दही के सैंपल फेल हो गए, इसी तरह 16 अन्य मामलों में करीब 10 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
आगरा में एफएसडीए की टीम रेस्टोरेंट, होटल और मिष्ठान विक्रेताओं के यहां छापा मार रही है, यहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसमें से तमाम सैंपल फेल हो गए हैं, इन पर अर्थदंड लगाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एफएसडीए की टीम ने भगवान टॉकीज स्थित रेस्टोरेंट से पनीर और दही के सैंपल लिए थे, यह सैंपल अधोमानक निकले हैं, इसके साथ ही चार मामलों में मिलावटी दूध और एक केस में अधोमानक मिठाई निकली है, इसके साथ ही एक मामले में अधोमानक घी और दो मामलों में अधोमानक खोया, पनीर और वनस्पति घी निकला है।
एक लाख से लेकर 40 हजार अर्थदंड
एफएसडीए की टीम द्वारा छापा मारने के बाद सैंपल लिए गए थे, इनके सैंपल फेल होने पर एडीएम सिटी न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया, मई महीने में एडीएम सिटी न्यायालय में 16 मामलों का निस्तारण किया गया। जिन मामलों में दूध से लेकर घी अधोमानक निकला है, ऐसे 10 मामलों में एक एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। जबकि बिना लाइसेंस के कारोबार कर रहे तीन कारोबारियों पर 50 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। रेस्टोरेंट पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Leave a comment