आगरालीक्स…आगरा के एक बड़े साड़ी शोरूम के गोदाम में लटका मिला कर्मचारी का शव. पुलिस मौके पर पहुंची (Namak Ki Mandi Saree Showroom Agra)
आगरा के नमक की मंडी (Namak Ki Mandi Agra) स्थित कांशी साड़ी एंपोरियम के गोदाम में आज एक कर्मचारी का शव फंदे पर लटका मिला है. पहली मंजिल पर बने गोदाम में शव मिलने की जानकारी तब हुई जब एक अन्य कर्मचारी वहां गया. युवक ने शोर मचाया और नीचे आकर इसकी जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. शव दिन से अधिक पुराना बताया जा रहा है. (Saree Showroom in Agra)
शोरूम के ऊपर ही है गोदाम
पुलिस के अनुसान नमक की मंडी में काशी साड़ी एंपोरियम है. पहली मंजिल पर इसका गोदाम है. दोपहर में कर्मचारी ऊपर गया तो पता चला कि दुकान पर काम करने वाला युवक आकिब का शव है. पुलिस ने शव को फंदे से उतारा. शव देकर लग रहा है कि युवक ने एक या दो दिन पहले सुसाइड किया है. मामले की जांच की जा रही है. (Agra crime news)