आगरालीक्स…नन्हें मुन्नों ने ड्राइंग कॉम्पटीशन में भरे सपनों के ‘रंग’. 40 प्री—प्राइमरी स्कूल के 3000 बच्चों ने लिया भाग
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर फेडरेशन ऑफ़ प्राइमरी एंड प्री प्राइमरी स्कूल्ज द्वारा अपने सदस्य स्कूलों के बच्चों के लिए एक कलरिंग कम्पीटशन का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता आगरा के 40 प्री-प्राइमरी विद्यालयों में आयोजित की गई, जिसमें 3000 से भी अधिक नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में विभाजित की गई थी: पहली श्रेणी में 3 वर्ष से कम आयु के बच्चे और दूसरी श्रेणी में 3 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे शामिल थे। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को उभारने का प्रयास किया गया।
प्रतियोगिता के अंत में, प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनकी भागीदारी और प्रयासों की सराहना की गई।
इस आयोजन के बारे में बोलते हुए, फेडरेशन के एक प्रवक्ता विदित सिंघल ने कहा, “इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को बढ़ाती हैं, बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना को भी मजबूत करती हैं। हमें गर्व है कि इस प्रतियोगिता ने नन्हे बच्चों में कला के प्रति प्रेम और भारत के प्रति सम्मान को प्रोत्साहित किया है।” इस तरह के आयोजनों से बच्चों में प्रारंभिक आयु से ही रचनात्मकता और देशप्रेम के बीज बोए जाते हैं, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।