आगरालीक्स …Agra News : आगरा में घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा को युवक अपने साथ होटल ले गया, रेप किया,परिजनों ने होटल में पकड़ा, अरेस्ट । ( Agra News : 9th Standard girl molested in hotel in Agra #Agra)
आगरा के ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली 14 साल की नौवीं की छात्रा का आमर निवासी कोलिहाई ने मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह किशोरी से फोन पर बातें करने लगा और अपने जाल में फंसा लिया।
कोचिंग के लिए निकली थी किशोरी
शनिवार को किशोरी घर से कोचिंग जाने के लिए निकली लेकिन शाम तक नहीं आई। परिजनों ने तलाश की लेकिन युवती का पता नहीं चला। उन्हें किसी ने सूचना दी कि किशोरी ताजगंज के अनमोल पेइंग गेस्ट में है, किशोरी के पिता राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ होटल में पहुंचे।
आरोपी आमिर अरेस्ट
होटल पहुंचने के बाद कमरा खुलवाया तो अंदर किशोरी के साथ आमिर मिला।आमिर द्वारा किशोरी को ब्लैकमेल किया जा रहा था और मतांतरण का भी दबाव बनाया जा रहा था। किशोरी की तरहरी पर थाना ताजगंज में आमिर के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है, उसे अरेस्ट कर लिया है।