आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एडीएम सिटी कार्यालय के कर्मचारी पर लगे बच्चियों से अश्लील हरकत करने के आरोप, अरेस्ट।
आगरा के एडीएम सिटी कार्यालय में कर्मचारी 55 साल क अशोक कुमार लोहामंडी क्षेत्र में ट्रस्ट के मंदिर परिसर में बने मकान में परिवार के साथ रहता है, परिसर में सरकारी सहायता प्राप्त प्राइमरी स्कूल है। दो दिन पहले स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों ने अपने परिजनों को बताया कि स्कूल परिसर में बने टॉयलेट में गेट नहीं है। जब वे टॉयलेट करने के लिए जाती हैं तो अंकल उन्हें देखते हैं, उन्हें पैसे देकर बुलाने का लालच देते हैं। शनिवार को बच्चियों को लेकर उनके परिजन स्कूल पहुंच गए।
अन्य छात्राओं ने भी बताई काली करतूत
तीन बच्चियों के परिजन स्कूल पहुंचे, स्कूल में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं ने भी कर्मचारी अशोक की काली करतूत बताई। लोगों ने कर्मचारी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। थाना लोहामंडी में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे जेल भेज दिया गया।