आगरालीक्स…बधाई हो, आगरा से हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट आज से शुरू. पर्यटन सीजन भी हो रहा शुरू. लेकिन इन शहरों के लिए भी आगरा से सीधी फ्लाइट की डिमांड …
आगरा के लिए अच्छी खबर है. आज से हैदराबाद के लिए आगरा से सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है. विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से आज से दोनों महानगरों के लिए एयन कनेक्टिविटी कर दी गई है. हैदराबाद से आज दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर फ्लाइट ने आगरा के लिए उड़ान भरी जो कि यहां शाम 4 बजकर 5 मिनट पर पहुंची. वहीं 35 मिनट बाद यानी शाम के 4 बजकर 40 मिनट पर आगरा से हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट गई.
ये है आगरा से हैदराबाद फ्लाइट का शिडयूल
हैदराबाद से आगरा के लिए उड़ान भरेगी 1.55 बजे
हैदराबाद से आगरा पहुंचेगी 4.05 बजे
आगरा से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी 4.40 बजे
हैदराबाद पहुंचेगी 6.40 बजे
किराया
इंडिगो वेबसाइट के अनुसार आगरा से हैदराबाद की फ्लाइट का स्टार्टिंग किराया 4999 रुपये है.
वर्तमान में, आगरा में तीन घरेलू उड़ान मार्ग उपलब्ध हैं। इनमें आगरा-बेंगलुरु उड़ान सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होती है। आगरा-लखनऊ उड़ान सप्ताह में छह दिन रविवार को छोड़कर हर दिन उड़ान भरने के लिए उपलब्ध है। आगरा-मुंबई उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होती है। पिछले पर्यटन सीजन के दौरान आगरा से अहमदाबाद, भोपाल और जयपुर के लिए भी उड़ानें शुरू की गई थीं, हालांकि ये सेवाएं मार्च 2024 से बंद हैं।
इन शहरों के लिए सबसे अधिक डिमांड
आगरा से इन शहरों के अलावा इंदौर, जयपुर, कोलकाता, अमृतसर, देहरादून और पटना व वाराणसी के लिए फ्लाइट की डिमांड अधिक है. वहीं पर्यटन सीजन शुरू होने पर गोवा के लिए भी फ्लाइट सीधी हो तो पर्यटन को काफी लाभ पहुंचेगा.