Thursday , 13 March 2025
Home बिगलीक्स Agra News : Captain wife found dead after flight lieutenant death#Agra
बिगलीक्स

Agra News : Captain wife found dead after flight lieutenant death#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मौत के बाद सदमें में कैप्टन पत्नी ने भी दी जान, लिखा अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए, हाथ पति के हाथ में रखा जाए। ( Agra News : Captain wife found dead after flight lieutenant death)


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी का कहना है कि नालंदा, बिहार शरीफ के गांव मोरारा के रहने वाले 32 साल के दीनदयाल दीप आगरा के वायु सेना स्टेशन में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे, उन्होंने 2022 में राजस्थान की रेनू तंवर से लव मैरिज की थी। कैप्टन रेनू तंवर सैन्य अस्पताल आगरा में एमएनएस में तैनात थी। 14 अक्टूबर को अपनी मां कौशल्या का इलाज कराने के लिए भाई के साथ एम्स दिल्ली गईं थीं। मां एम्स में भर्ती थीं और भाई उनके साथ था जबकि कैप्टन रेनू तंवर गौरोदा शत ​आफिसर्स गेस्ट हाउस में ठहरी हुईं थी।
सदमे से जान देने की आशंका
सोमवार रात को फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप खाना खाने के बाद वायु सेवा स्टेशन, आगरा स्थित अपने आवास में सोए थे, मंगलवार सुबह तक उनके न उठने पर स्टाफ ने देखा तो उनका शव बेड पर पंखे से बेडशीट से लटका हुआ था। मंगलवार दोपहर में पुलिस को वायु सेना स्टेशन के एक अधिकारी ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप की सुसाइड की सूचना दी।


मंगलवार रात को कैप्टन रेनू तंवर का पंखे पर लटका मिला शव

मंगलवार रात को कैप्टन रेनू तंवर का पंखे पर लटका मिला शव
उधर, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त कुमार चौधरी का मीडिया से कहना है कि प्रारंभिक जांच में दिल्ली के गरौता आफिसर्स गेस्ट हाउस में ठहरी फ्लाइट लेफ्टिनेंट देशदीपक दीप की पत्नी कैप्टन रेनू तंवर जानकारी होने पर सदमे में आ गईं, मंगलवार को पुलिस को कैप्टन रेनू तंवर के सुसाइड करने की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने के बाद कमरे का गेट तोड़ा गया, अंदर कैप्टन रेनू तंवर का शव पंखे से लटका मिला।


सुसाइड नोट में एक साथ अंतिम संस्कार करने के लिए कहा
मौके से सुसाइड नोट भी मिला। इसमें लिखा था कि अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए, उनका हाथ पति के हाथ में रखा जाए।

Related Articles

बिगलीक्स

Photo News: Shrimankameshwar Nath played Holi of Masaan with devotees…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्रीमनः कामेश्वर नाथ ने भक्तों संग खेली मसान की होली,...

बिगलीक्स

Agra News : ADA enforcement officer lodge FIR against Bhartiya Janta Yuva Morcha Mahanagr President & 50 others#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में एडीए में प्रदर्शन पर भारतीय जनता युवा...

बिगलीक्स

Agra News : More than 3000 pregnant women suffer from anemia #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में 01 लाख 50 हजार 994 गर्भवती महिलाओं...

बिगलीक्स

Agra News : PG Diploma in Family Law, GST, Consumer law in DBRAU, Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि में फैमिली लॉ, जीएसटी में...

error: Content is protected !!