Thursday , 13 March 2025
Home बिगलीक्स Agra News : 62 year old woman patient suffer form CPM ( Coma) due to high speed sodium infusion in hospital in Agra #Agra
बिगलीक्स

Agra News : 62 year old woman patient suffer form CPM ( Coma) due to high speed sodium infusion in hospital in Agra #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में व्यापारी की पत्नी सोडियम की ओवरडोज देने से कोमा में चली गईं। 16 घंटे तक डॉक्टर नहीं आए। स्वास्थ्य विभाग की जांच में खुलासा। ( Agra News : 62 year old woman patient suffer form CPM ( Coma) due to high speed sodium infusion in hospital in Agra)
सिरसागंज के निवासी व्यापारी राजेश जैन ने पत्नी 62 साल की मधु जैन को कमजोरी और ब्लड प्रेशन कम होने की शिकायत पर डॉ. विश्वदीपक के कहने पर पुष्पांजलि हॉस्पिटल में नौ मई को भर्ती कराया। चार दिन इलाज के बाद मधु जैन कोमा में चली गईं उन्हें रेफर कर दिया तब से सरंगगाराम हॉस्पिटल, दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में सीएम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद जांच कराई गई।


सोडियम की ओवडर डोज से हुआ सीपीएम
एसीएमओ डॉ. अमित रावत की अध्यक्षता में जांच के लिए एनेस्थेसिस्ट डॉ. स्नेहिल गुप्ता,​ फिजीशियन डॉ. एस शाबी, एसएन मेडिकल कॉलेज की तरफ से न्यूरोफिजीशियन डॉ. नवनीत कुमार अग्रवाल, एंडोक्रोनोलॉजिस्ट डॉ. धर्मेंद्र तिवारी और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अपूर्व जैन से जांच कराई गई। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, जांच में सामने आया है कि मधु जैन के भर्ती होने के बाद उन्हें हाइपरटोनिक सैलाइन और हायर एंटीबायोटिक दिए गए। हाइपरटोनिक सैलाइन में सोडियम की मात्रा अधिक होती है इसे तेज गति से चढ़ा दिया गया। इससे मरीज Central pontine myelinolysis (सीपीएम) में चला गया इसमें हाथ पैर शिथिल हो जाते हैं और मरीज कोमा में चला जाता है।


16 घंटे तक नहीं आए डॉक्टर, 50 लाख रुपये हुए खर्च
जांच रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्पिटल के बयान और डॉक्टरों के बयान के आधार पर सामने आया है कि मधु जैन को देखने वाले मुख्य डॉक्टर विश्वदीपक 16 घंटे तक उन्हें देखने के लिए नहीं आए। हॉस्पिटल ने भी उनकी जगह किसी दूसरे डॉक्टर के अंडर में मरीज को भर्ती नहीं किया। जबकि अन्य डॉक्टरों ने देखा लेकिन हाइपरटोनिक सैलाइन और एंटीबायोटिक देने के लिए नहीं कहा और ना ही कोई सहमति दी। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि जांच रिपोर्ट डीएम सहित सीएम पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। राजेश जैन का कहना है कि उनके 50 लाख रुपये इलाज में खर्च हो चुके हैं। पुष्पांजलि हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरटेंडेंट डॉ. आरके शर्मा का मीडिया से कहना है कि इलाज में लापरवाही नहीं की गई है, सभी साक्ष्य संकलन किए बिना ही रिपोर्ट तैयार कर दी गई है, इस पर आपत्ति दर्ज कराई जाएगी।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Mother-in-law and sister-in-law arrested in Agra IT manager Manav Sharma case…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के आईटी मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में सास और साली...

बिगलीक्स

Agra News: Police arrested KS Rana, former professor of Agra College and owner of Krishna College, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर और कृष्णा कॉलेज के मालिक केएस राणा...

बिगलीक्स

Photo News: Shrimankameshwar Nath played Holi of Masaan with devotees…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्रीमनः कामेश्वर नाथ ने भक्तों संग खेली मसान की होली,...

बिगलीक्स

Agra News : ADA enforcement officer lodge FIR against Bhartiya Janta Yuva Morcha Mahanagr President & 50 others#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में एडीए में प्रदर्शन पर भारतीय जनता युवा...

error: Content is protected !!