आगरालीक्स…आगरा में एमजी रोड से लेकर फतेहाबाद रोड पर लगे दर्जनों होर्डिंग, पोस्टर बैनर किए गए जब्त..बुलडोजर भी चला. अब मुनादी लगाकर दी जा रही अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी.
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान दर्जनों की संख्या में अवैध विज्ञापन पट, पोस्टर बैनर आदि को जब्त कर सड़क किनारे अवैध रूप से बनाई गई झुग्गी झोपड़ियां को प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया । अवैध विज्ञापन लगाने वालों को चेतावनी दी गयी है कि अगर उन्होंने बिना अनुमति विज्ञापन पट कहीं भी शहरी सीमा में लगाये तो नियमानुसार उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा।
प्रवर्तन प्रभारी डॉक्टर अजय सिंह और कर्नल राहुल गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को सूरसदन चौराहे से लेकर पालीवाल पार्क, जीवनी मंडी ,हाथी घाट, पुरानी मंडी होते हुए फतेहाबाद रोड पर रमाड़ा होटल तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण के हटाए गए। इस दौरान लगभग 200 से अधिक ठेल धकेल, सड़क किनारे बनाई गई दो दर्जन से अधिक झोपड़ पट्टी के अलावा करीब डेढ़ सौ अवैध होर्डिंग व बैनर पोस्टर भी प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिए। इस दौरान अवैध रुप से विज्ञापन करने वालों को चेतावनी दी गई कि वे विज्ञापन पट लगाने से पहले नगर निगम में विधिवत पंजीकरण कराएं वरना उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
औद्योगिक क्षेत्र में कराई गई मुनादी
प्रवर्तन दल ने दोपहर बाद औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई पुलिस चौकी से शाहदरा तक सड़क के दोनों और किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए मुनादी कराई । इस दौरान चेतावनी दी गई की सभी अतिक्रमणकारी अपने कच्चे पक्के अवैध निर्माणों को स्वयं हटा लें वरना नगर निगम उन्हें ध्वस्त कर जुर्माने की कार्रवाई करेगा।