आगरालीक्स…आगरा में श्री बांकेबिहारी सत्संग समिति का 20वां सामुहिक एकादशी उद्यापन 11 व 12 दिसंबर को. तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों को मिले जिम्मेदारियां
आगरा की श्री बांकेबिहारी सत्संग समिति का 20वाँ विशाल सामुहिक एकादशी उद्यापन 11 व 12 दिसंबर को महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर पर आयोजित किया जाएगा। समिति की एक विशेष बैठक कमला नगर स्थित समिति सदस्य के निज निवास पर गठित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति की मुख्य संचालनकर्ता कुसुम बसंल ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 20वें सामूहिक एकादशी उद्यापन के व्यवस्था व जिम्मेदारियों से संबंधित चर्चा एवं कार्य वितरण तथा आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कार्यनीति पर विचार करना था।
मुख्य संचालनकर्ता कुसुम बसंल के निर्देशानुसार वरिष्ठ सदस्य एसबी मित्तल ने बैठक का संचालन करते हुए मौजूद सभी सदस्यों को 11 व 12 दिसंबर को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया। साथ ही सभी को विशेष सूची वितरित कर कार्य वितरण की जानकारी दी। सुमन शर्मा, वीरेश वार्ष्णेय, ईशांक अग्रवाल, बनवारी लाल अग्रवाल और अनिल अग्रवाल को पूजा व्यवस्था तो वहीं, रामसनेही अग्रवाल, संदीप मित्तल, दीपेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रभु दयाल सिंह, राकेश कुमार सिंघल को भोजन वितरण का कार्यभार दिया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी समिति के रूपेश अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल को दी गई। बैठक में नीरज अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय अग्रवाल, रमाकांत गुप्ता, रमेश चंद वर्मा, अशोक कुमार अग्रवाल (एल आई सी), मनोज अग्रवाल, प्रीती सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।