आगरालीक्स…आगरा में 8 साल के मासूम की हत्या. तीन दिन से था लापता, आज घर के पास बोरी में मिली लाश…माथे पर मिला वो निशान जिस देखकर हर कोई हैरान
आगरा के पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा के रहने वाले करन सिंह का आठ साल का बेटा रौनक शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा था। काफी देर तक घर लौट कर न आने पर परिजनों को चिंता हुई, रौनक की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रौनक के लापता होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। परिजनों के साथ ही पुलिस रौनक की तलाश में जुटे थे।
घर से कुछ दूरी पर बोरे में मिला शव
सोमवार सुबह करन सिंह के घर से कुछ दूरी पर एक बोरे में रौनक का शव मिला, उसके चेहरे पर मारपीट के निशान थे, तिलक भी लगा हुआ है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए हैं, पुलिस जांच में जुटी हुई है। बच्चे की हत्या से परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस भी मौके पर आ गई। बच्चे का शव बोरे से बाहर निकाला गया। आशंका जताई जा रही है तंत्र मंत्र के चक्कर में मासूम की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।