आगरालीक्स …Agra News : आगरा में शादी से लौटते समय हाईवे पर नाले में गिरी तेज स्पीड कार, कार सवार को शीशा तोड़कर बाहर निकाला, सीपीआर दी, वीडियो देखें। ( Agra News, Video : Car falls in drain on Agra-Gwalior highway in Agra, Car owner rescued#Agra )
आगरा के सदर में आगरा ग्वालियर हाईवे पर गुरुवार सुबह सरस्वती विहार मोड पर तेज स्पीड कार अनियंत्रित हो गई। नाले के बगल में खड़ी एक्टिवा सहित अन्य वाहनों से टकराने के बाद कार नाले में गिरी। कार के नाले में गिरने की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए।
कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला
कार के नाले में गिरने पर स्थानीय युवाओं ने कार सवार को बाहर निकालने के प्रयास किए, कार का गेट ना खेलने पर शीशा तोड़ दिया और कार सवार को बाहर निकाल लिया। इसके बाद सीपीआर दी, सीने को हाथों से दबाव।
हादसे में बाल बाल बचा कार सवार
कार सवार को सीपीआर देने के बाद स्थानीय लोगों ने बिठा दिया। कार सवार ने बताया कि वह फतेहाबाद रोड पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे और सुबह वहां से अपने घर लौट रहे थे। कार में वे अकेले ही थे, समय से उन्हें नाले से बाहर निकाल लेने से बाल बाल बच गए।