आगरालीक्स …आगरा के सराफा बाजार में 10 लाख की चोरी से कारोबारियों में आक्रोश है, साप्ताहिक बंदी वाले दिन चोरों ने ज्वैलरी के शोरूम के ताले तोडे, उसमें से 250 ग्राम सोना और 5 किलोग्राम चांदी चोरी कर ले गए।
आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र में नमक की मंडी में सराफा बाजार है, यहां बडे कारोबारियों के शोरूम है। सोमवार को साप्ताहिक बंदी थी इसलिए बाजार बंद रहा, रात आठ बजे मार्केट में चोरी की सूचना पर कारोबारी पहुंच गए। यहां अनोखेलाल राजकुमार सराफा की दुकान के ताले टूटे हुए थे, ज्वैलरी चेक की गई तो सराफा ने बताया कि 250 ग्राम सोना और 5 किलोग्राम चांदी की चोरी हो गई है।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी
पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है, मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई है।
23 जुलाई को गार्ड की हत्या कर इंजीनियर के घर में लूटपाट
आगरा की पॉश कॉलोनी में एक बडे डॉक्टर की कोठी में लूटपाट के बाद गार्ड की हत्या कर दी, कोठी में सामान बिखरा पडा था, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
आगरा में कोठी नंबर 1 साकेत कॉलोनी में डॉ विकास जैन व डॉ ज्योत्सना जैन का पैतृक घर है। कोठी में उनके बडे भाई इंजीनियर ब्रजेश कुमार रहते हैं, उनके दो बेटे हैं वे डॉक्टर हैं और बाहर हैं। ब्रजेश कुमार अपने बेटे के पास गए हुए हैं, कोठी में गार्ड राम भरोसी था। रविवार सुबह कोठी में गार्ड का शव मिला, कोठी में सामान बिखरा पडा था, रामभरोसी का शव कमरे में अंदर था, राम भरोसी की हत्या गला घोंट कर की गई है, हत्या के बाद शव कमरे में डाल दिया और लूटपाट की।
सुबह चाय और शाम को गार्ड
ब्रजेश कुमार की कोठी में रात को गार्ड राम भरोसी रहता है, वह सुबह साकेत कॉलोनी में चाय की ठेल लगाता था और रात को गार्ड की नौकरी करता था। सुबह इंजीनियर ब्रजेश कुमार की कोठी में उसका शव मिला है, हत्या गला घोंटकर की गई है।
पॉश कॉलोनी में वारदात से दहशत
गार्ड की हत्या की जानकारी होने पर डॉ विकास जैन भी पहुंच गए, उनका पास ही में ज्योति विकास नर्सिंग होम हैं, वे अपने पुराने घर में नहीं रहते हैं, वारदात की जानकारी होने पर वे भी पहुंच गए। पुलिस फोर्स मामले की छानबीन में जुटा हुआ है, पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है।