आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कनाडा की युवती के साथ जिम ट्रेनर ने होटल में किया रेप, गर्भवती होने पर खुला मामला, मुकदमा। ( Agra News : Woman live in Canada molested in Hotel by Gym trainer, FIR lodge#Agra )
कनाडा की रहने वाली युवती मार्च में भारत आई थी, आगरा घूमने के लिए उसने टिंडर एप पर एकाउंट बनाया। एप के माध्यम से उसकी मुलाकात सिकंदरा स्थित जिम में ट्रेनर साहिल शर्मा से हुई, आरोप है कि जिम ट्रेनर साहिल ने ताजनगरी स्थित होटल में कमरा बुक कराया, रात में युवती को कोल्ड ड्रिक में नशा मिलाकर दे दिया, इससे वह बेहोश हो गई। युवती के साथ रेप किया। होश आने पर युवती ने विरोध किया लेकिन जिम ट्रेनर ने खुद को रॉ एजेंट बताया, बताया, युवती के साथ शादी करने की बात कही। युवती कनाडा लौट गई।
अगस्त में युवती को कनाडा से बुलाया, संबंध बनाए
युवती कनाडा चली गई, साहिल उसके संपर्क में रहा। युवती से शादी करने का झांसा देकर उसे कनाडा से भारत बुला लिया। अगस्त और सितंबर में युवती के साथ दिल्ली और आगरा में संबंध बनाए। आरोप है कि साहिल ने अपने दोस्त से भी युवती के संबंध बनाए, दोबारा युवती को सुरक्षा एजेंसी में अधिकारी बताते हुए किसी को न बताने की बात कहते हुए कनाडा भेज दिया।
गर्भवती होने पर खुला मामला
युवती कनाडा पहुंच गई, युवती को पता चला कि वह गर्भवती हो गई है तो उसने साहिल से संपर्क किया, उसे गर्भवती होने के बारे में बताया। इसके बाद युवती ने साहिल से बात करना बंद कर दिया। कनाडा की युवती ने साहिल शर्मा और उसके दोस्त आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।