आगरालीक्स… पीसीएस प्री की परीक्षा में पूछा गया साइकिल का पंक्चर कैसे बनाएंगे, आगरा में 41 केंद्रों पर परीक्षा, 64 प्रतिशत ने छोड़ी परीक्षा.
आगरा में पीसीएस प्री की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक हुए। 17951 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन पहली पाली में 11325 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा हुई। इसमें 17951 में से 11393 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। ( Agra News : 64 % Absent in PCS Pre Exam in Agra #Agra)
सोशल मीडिया पर चर्चा बना साइकिल का पंक्चर कैसे बनाओगे
पीसीएस प्री की परीक्षा में सामान्य अध्ययन में 150 प्रश्न पूछे गए। इसमें करंट अफेयर्स के करीब 21 प्रश्न थे, दूसरी पाली में सीसैट के प्रश्न पूछे गए। इसमें एक प्रश्न साइकिल का पंक्चर बनाने से संबंधित था, इसमें अभ्यर्थी को पंक्चर बनाने की प्रक्रिया को क्रम से व्यवस्थित करना था, यह प्रश्न सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। इसके साथ ही कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इसमें लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं से लेकर प्रीमियम और अनुदान के बारे में भी पूछा गया।