लखनऊलीक्स..Lucknow News : इंडियन ओवरसीज बैंक में वेब सीरीज मनी हाइस्ट की तर्ज पर चोरी, 42 लॉकर काटे कैश, ज्वैलरी सहित करोड़ों की चोरी। 3.30 घंटे बैंक में रहे चोर।
लखनऊ के अयोध्या रोड चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा है। बैंक की दीवार में सेंध लगाकर शनिवार रात में चोर घुस गए। सीसीटीवी में शनिवार रात 12.35 बजे चार चोर घुसते हुए दिखाई दिए। बैंक के अलार्म के तार काट दिए। अपने साथ लेकर आए इलेक्ट्रिक कटर से चोरों ने बैंक के लॉकर काटने शुरू किए। एक के बाद एक 42 लॉकर काटे।
3.30 घंटे बैंक में चोरी
चोरों ने बैंक के 42 लॉकर काटे, लॉकर में रखे कैश और ज्वैलरी को बैग में भर लिया। सीसीटीवी के अनुसार, चोर सुबह चार बजे तक बैंक के अंदर रहे, करीब 42 लॉकर काटने के बाद उनमें से कैश और ज्वैलरी बैग में भरकर जिस दीवार में सेंध लगाई थी उसी से चोर बाहर निकले। सुबह चार बजे चोर बैंक से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए।
रविवार दोपहर एक बजे पुलिस को सूचना मिली
बैंक से चोरी कर सुबह चार बजे चोर चले गए। रविवार दोपहर एक बजे पुलिस को बैंक में चोरी होने की सूचना मिली। डॉग स्क्वाइड के साथ ही एसटीएफ की टीम सहित पुलिस अधिकारी पहुंच गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि बैंक में कोई गार्ड तैनात नहीं था, जिस तरह से चोरी की गई है उससे पता चल रहा है कि चोरों को बैंक में लॉकर कहां हैं यह पता था, रेकी करने के बाद चोरी की गई है। 42 लॉकर से कितना कैश और ज्वैलरी सहित अन्य सामान चोरी हुआ है इसका अभी आकलन नहीं किया जा सका है।