आगरालीक्स…Agra News : आगरा में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। अभी एचएमपीवी के लिए कोई विशेष दिशा निर्देश जारी नहीं हुए हैं तैयारी पूरी कर ली गई है। ( HMPV Agra : Control room for health problems #Agra )
चीन में फैले एचएमपीवी के मामले भारत में भी मिलने लगे हैं, हर रोज नए मामले मिल रहे हैं। इसमें अधिकांश बच्चे हैं जिन्हें खांसी बंद ना होने और निमोनिया होने पर भर्ती कराया गया। निगरानी के तहत इनके नमूने लिए गए और आरटीपीसीआर की जांच में एचएमपीवी की पुष्टि हुई। ऐसे में देश भर में एचएमपीवी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है, इस वयारस से ज्यादा परेशानी नहीं होगी, ऐसा माना जा रहा है।
कंट्रोल रूम किया गया स्थापित
आगरा स्वास्थ्य विभाग द्वाराआवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नागरिकों से अपील है कि घबराएं नहीं और स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें।
जन समुदाय के लिए किसी भी आपात स्थिति में सी एम ओ आगरा कंट्रोल रूम नंबर
87913 93336
0562-2600412