आगरालीक्स…आगरा में एक्सीडेंट. अनियंत्रित बोलेरो खाई में गिरी
आगरा के थाना बसई अरेला के गांव लडऊआपुरा में एक्सीडेंट हुआ है. यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शनिवार शाम यह घटना घटी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. बोलेरो सवार सभी लोग एक शादी कार्यक्रम मं शामिल होकर वापस लौट रहे थे.
एक्सीडेंट पिनाहट—अरनोटा मार्ग पर गांव लडऊआपुरा के पास हुआ है. सभी लोग बाह क्षेत्र के एक गांव से लौट रहे थे. रास्ते मं किसी वाहन ने कट मारा जिसकी वजह से बोलेरो अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. राह चलते लोगों ने पुलिस को सूचना दी. चीख पुकार कर रहे घायलों को गाड़ी में से बाहर निकाला. बाद में पुलिस के पहुंचने पर उन्हें सीएचसी भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के हायर सेंटर में रेफर किया गया है.