Friday , 21 February 2025
Home आगरा Agra News: DM’s appeal to eligible beneficiaries to make maximum number of family IDs…#agranews
आगरा

Agra News: DM’s appeal to eligible beneficiaries to make maximum number of family IDs…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में फैमिली आईकार्ड बन रहे हैं. डीएम की अपील पात्र लाभार्थी अधिक से अधिक संख्या में फैमिली आईडी बनवाएं…जानिए क्या—क्या है इसके लिए जरूरी

जनपद आगरा में फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान योजना के अंतर्गत फैमिली आईडी बनाए जाने का अभियान संचालित है।”वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अध्यासित लगभग 3.6 करोड़ परिवार एवं 15.00 करोड़ व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही परिवार आईडी होगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें परिवार ऑनलाइन पोर्टल’ के माध्यम से परिवार आईडी उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की जायेगी।

उक्त प्रावधान से यह भ्रान्ति उत्पन्न हो रही है कि फैमिली आईडी बन जाने के बाद राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल पायेगा। इस सम्बन्ध में निम्नानुसार स्थिति स्पष्ट की जाती है कि राशन कार्ड से अनाच्छादित परिवार जो राशन कार्ड के पात्र हैं परन्तु उनका राशन कार्ड नहीं बना है, वह फैमिली आई०डी० पोर्टल के माध्यम से फैमिली आईडी बनवा सकते हैं। फैमिली आईडी बन जाने के उपरान्त पात्रतानुसार कभी भी राशनकार्ड बनाए जाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। मात्र पूर्व से फैमिली आईडी बने होने के कारण उनकी पात्रता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उनकी पात्रतानुसार राशन कार्ड बनाया जा सकता है।राशन कार्ड से अनाच्छादित परिवार जिनकी पोर्टल के माध्यम से फैमिली आईडी बनायी गयी है, उन परिवारों का राशन कार्ड बन जाने के उपरांत राशन कार्ड संख्या ही उनकी फैमिली आईडी होगी।

राशन कार्ड निर्गत होने के उपरांत राशन कार्ड की सुविधायें परिवारों द्वारा प्राप्त की जा सकेंगी।कतिपय प्रकरणों में राशनकार्ड धारक परिवार के पात्र न रह जाने की दशा में भी राशन कार्ड संख्या के पांचवी डिजिट के स्थान पर अंक ४ तथा शेष समस्त अंक राशन कार्ड संख्या की ही भांति समान रखते हुए फैमिली आई०डी० निर्गत की जाएगी।अपनी Family ID Registration के लिए इन बातों का रखें ध्यान…
परिवार के सभी सदस्यों का Aadhar होना अनिवार्य
सभी सदस्यों का Mobile No. Aadhar से लिंक होना चाहिए
सभी सदस्यों का मोबाइल OTP के माध्यम से e-KYC अनिवार्य
ऐसे व्यक्ति जो पहले से ही किसी परिवार में जुड़े होंगे उन्हें किसी अन्य परिवार में नहीं जोड़ा जा सकता

Related Articles

आगरा

Agra News: IP base cameras will be installed in Agra’s industrial institutions to monitor pollution control….#agranews

आगरालीक्स…आगरा की फैक्ट्रीज, कारखानों सहित औद्योगिक संस्थानों में आईपी बेस कैमरे से...

आगरा

Obituaries of Agra on 21st February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 21 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

आगरा

Agra News: DM holds meeting with officials regarding Mahashivratri and Ramzan in Agra..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में महाशिवरात्रि और रमजान को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ...

आगरा

Agra News: Two miscreants caught reselling accidental vehicles by changing their chassis numbers…#agranews

आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने ऐसे दो शातिर पकड़े हैं जो एक्सीडेंट में डैमेज...

error: Content is protected !!