आगरालीक्स…आगरा में कल शनिवार को ताजमहल में फ्री मिलेगी एंट्री. आगरा फोर्ट,सीकरी और सिकंदरा सहित सभी स्मारकों में भी नहीं लगेगा टिकट…वीकेंड पर परिवार के साथ जा सकते हैं घूमने
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ताजमहल में पर्यटकों की फ्री एंट्री रहेगी. उन्हें बिना टिकट लिए ही ताजमहल में प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा सहित सभी स्मारकों में भी पर्यटकों का टिकट नहीं लगेगा. हालांकि ताजमहल की मुख्य गुम्बद पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट पर्यटकों को लेना होगा.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षणयानी एएसआई संरक्षित देश के सभी स्मारकों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फ्री एंट्रीरहेगी. इस बार यह दिवस वीकेंड यानि शनिवार को है जिसकी वजह से ताजनगरी में देशी और विदेशी मेहमानों की संख्या बढ़ी हुई है. सभी स्मारकों पर शनिवार को टिकट विंडो बंद रहेंगी और पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. यह लगातार छठवां साल है जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्मारकों में पर्यटकों के लिए फ्री एंट्री है.