आगरालीक्स आगरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट सेना में लेफ्टिनेंट बने, लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी को
131AD रेजिमेंट में कमीशन किया गया है। ( Agra News : Agra College NCC Cadets Shivam Maheshwari commissioned as Army Officer)
आगरा कॉलेज के एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज, आगरा के कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने बताया कि आठ मार्च को लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई में पासिंग आउट परेड (पीओपी) के दौरान सैन्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। उनका एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से भारतीय सेना में चयन हुआ था, जिसमें अखिल भारतीय स्तर पर उनकी 14वीं रैंक थी। उन्होंने पिछले साल 28 मार्च 2024 से चेन्नई के ओटीए में 49 सप्ताह का प्रशिक्षण लिया।
हाथरस के मूल निवासी मुकेश कुमार और कविता के बेटे लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी ने ओटीए चेन्नई में कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया। लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी 2019 में 1/1 कंपनी एनसीसी आगरा कॉलेज, आगरा के होनहार कैडेट रहे हैं। उन्होंने अपने एनसीसी प्रशिक्षण के दौरान गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में भाग लिया और उनका चयन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए भी हुआ था। आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव, 1 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एस सुबीर, एनसीसी अधिकारी कैप्टन अमित अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उनके मित्र और साथी कैडेट्स लेफ्टिनेंट शुभम यादव, नितिन, तान्या जैन, देव चाहर, अमोलक, आशुतोश, हिमांशु आदि ने भारतीय सेना में शामिल होने के लिए ‘अंतिम पग’ उठाने और अपने और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने पर उसकी प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दीं हैं।