आगरालीक्स..Agra News : छात्र अपना स्टार्टअप शुरू करें और इसे बुलंदियों पर पहुंचाएं। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर एवं एमएसएमई डेवलपमेंट एंड फैसिलिटेशन ऑफिस, आगरा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय “एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम” का आयोजन किया गया. ( Agra News : Youth work for Startup #Agra)
सुशील यादव ने बताया कि एमएसएमई में डीएफओ, आगरा का क्या रोल है किस तरीके से गवर्नमेंट, एमएसएमई के प्रोग्राम की फंडिंग करती है और किस तरीके से छात्र उसका लाभ उठा सकते हैं इसके बारे में छात्रों को जानकारी दी ।
सीए विवेक अग्रवाल ने फंड मैनेजमेंट और किस तरीके से आप सरकार द्वारा दिए फंड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं यह बताया ।
कुलपति प्रो. आशु रानी ने वैल्युएबल आइडियाज को शेयर किया कि किस तरीके से वेस्ट मैटेरियल्स का उपयोग करके भी बिजनेस किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि किस तरीके से विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनना आवश्यक है। प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, प्रोफेसर बृजेश रावत, अनूप केसरवानी (उप कुलसचिव), प्रोफेसर देवेंद्र कुमार, प्रोफेसर गौतम जैसवार, डॉ मीनाक्षी चौधरी, इंजीनियर प्रेरणा मेहता, इंजीनियर सोनल पांडे, इंजीनियर साधना सिंह इंजीनियर, नीतू काबरा इंजीनियर अनुपम, पारस एवं डॉ श्यामली गुप्ता, इंजीनियर सुमित पाठक आदि मौजूद रहे।