आगरालीक्स…Agra News : सिविल सेवा परीक्षा में आगरा के एक छोटे से गांव से निकल कर नवोदय विद्यालय से पढ़े अभिषेक शर्मा की 38 वीं रैंक, नौकरी छोड़ी, 5 वें प्रयास में अभिषेक चौधरी की 64 वीं रैंक, सफलता की पूरी स्टोरी ( UPSC CSE Result : Agra’s Small Village Abhishek Sharma rank 38th, Abhishek Chaudhary 64th Rank, Success Story#Agra )
अभिषेक शर्मा की 38 वीं रैंक, बीटेक करने के बाद नौकरी की
आगरा के बाह के एक छोटे से गांव ताल का पुरा के रहने वाले अभिषेक शर्मा की 38वीं रैंक आई है। अभिषेक शर्मा ने नवोदलय विद्यालय धौलपुर से पढ़ाई की, इसके बाद मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल से बीटेक कंप्यूटर साइंस से करने के बाद दो साल तक कंपनी में नौकरी की। नौकरी छोड़कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए। दो साल तैयारी की और पहली बार में ही सफल हो गए। उनके पिता एके शर्मा नवोदय विद्यालय मुरैना में शिक्षक हैं और मां सीमा शर्मा हाउस वाइफ हैं।
अभिषेक चौधरी की 64 वीं रैंक, 5 वें प्रयास में मिली सफलता
आगरा के शास्त्रीपुरम के रहने वाले अभिषेक चौधरी की 64 वीं रैंक आई है। उन्होंने केवी नंबर एक से प्रारंभिक शिक्षा ली, इसके बाद गुजरात के आनंद बीवीएम से सिविल इंजीनियिरंग में बीटेक की और 2016 से 2020 तक कंपनी में नौकरी की, इसके बाद नौकरी छोड़ दी और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए। घर पर ही तैयारी की, आनलाइन क्लासेज ली और 5 वें प्रयास में 64 वीं रैंक प्राप्त की है। अभिषेक चौधरी के पिता भूरी सिंह एयरफोर्स से रिटायर हैं, मां कुसुम चौधरी हाउस वाइफ हैं, छोटा भाई अखंड प्रताप सिंह एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट हैं।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत मंडल वाणिज्य निरीक्षक आर के सिंह के बेटे अभिषेक कुमार सिंह वर्ष 2024 की यूपीएससी परीक्षा में चयनित हुआ है इन्होंने ऑल इंडिया रैंक 287 जनरल प्राप्त की है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड, इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड ,एमबीबीएस केजीएमयू लखनऊ से हुई है. मूलत मैनपुरी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अभी वर्तमान में पश्चिम पुरी सिकंदरा आगरा में निवास है सूरज की तपिश और बेमौसम बरसात को हमने हँस कर झेला है. मुसीबतों से भरे दलदल में हमने अपनी जिंदगी को धंस कर ठेला है. यूँ ही नहीं कदम चूम रही है सफलता आज इस खुले आसमान तले ज़माने भर के नामों को पीछे छोड़ा है.
महकता मीणा की 961 वीं रैंक, आईपीएस की कर रहीं तैयारी
आगरा कैंट स्टेशन प्रबंधक पद से रिटायर हुए विजय कुमार मीणा की बेटी महकता मीणा की 961 वीं रैंक आई है वे वर्तमान में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही हैं।
आगरा मंडल के टॉपर्स
अभिषेक शर्मा, रैंक 38, ताल के पुरा बाह
अभिषेक चौधरी, रैंक 64, शास्त्रीपुरम आगरा
चेतन शुक्ला, रैंक 75, मैनपुरी
सत्यम चतुर्वेदी, रैंक 205, मथुरा
अभिषेक कुमार सिंह 287 Rank
महकता मीणा रैंक 961, वर्तमान में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही हैं पिता विजय कुमार मीणा आगरा कैंट स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक के पद से रिटायर हुए हैं