आगरालीक्स… ट्रेन की रिजर्वेशन बॉगी में महिला की मौत पर बवाल, आगरा फोर्ट स्टेशन पर डेढ घंटे खडी रही जोधपुर हावडा एक्सप्रेस, आक्रोशित लोगों को देख टीसी वहां से भाग खडा हुआ।
सोमवार को धनबाद झारखंड की रहने वाली कंचन देवी (55) अपने बेटे अमरजीत प्रसाद के साथ जमशेदपुर टाटा नगर से जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस की एस-6 बोगी में सवार हुई थीं। उन्हें दिल की बीमारी होने पर रास्ते में तबीयत बिगडने लगी, उनके बेटे अमरजीत का आरोप है कि रास्ते में मां की तबियत बिगड़ने पर टीसी एसवी मीना से ऊपर की बर्थ से निचली बर्थ पर शिफ्ट करने को कहा, लेकिन टीसी ने एक नहीं सुनी। इसके बाद कंचन देवी की जयपुर पहुंचने पर हालत बिगड़ने लगी। कोच में सवार अन्य यात्रियों ने भी ट्रेन को जयपुर, बांदीकुई और भरतपुर पर गाड़ी को रोककर महिला को इलाज के लिए उतारने को कहा मगर टीसी ने किसी स्टेशन पर मेडिकल मदद नहीं दिलाई।
आगरा फोर्ट पर हंगामा, डेढ घंटे खडी रही ट्रेन
रास्ते में कंदन देवी ने दम तोड़ दिया। इससे गुस्साए यात्रियों ने आगरा फोर्ट स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। आगरा फोर्ट स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। यात्री ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे। बवाल बढ़ने पर टीसी भाग निकला। जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने समझा बुझाकर ट्रेन को आगे रवाना करवाया। इस संबंध में मृतका के बेटे ने टीसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।