आगरालीक्स…आगरा में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने हॉकी खिलाडियों का हौसला बढाया, कहा कि आगरा के एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ पर खिलाडी हॉकी की ट्रेनिंग ले रहे हैं, इससे ये देश दुनिया में नाम करेंगे। आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाडी तैयार हो सकेंगे।
बुधवार शाम को पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने कहा कि हॉकी ओलंपियन जगबीर सिंह ने हॉकी एस्ट्रोटर्फ के लिए कहा था, इसके बाद पहल की गई और एस्ट्रोटर्फ लग सका। उसंजय उन्होंने कहा के बाह क्षेत्र में खिलाडियों की संख्या ज्यादा है, इनके लिए बाह में स्टेडियम बनाने की पहल की गई है। इस दौरान आरएसओ राजेश कुमार सिंह, मदनमोहन शर्मा, संजय नेहरू, अरविंद यादव, राम मिलन, अमिताभ गौतम, केपी सिंह, आदि मौजूद रहे।