अंबेडकर विवि में बीए, बीएससी और बीकॉम की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। एजेंसी द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं पर कोडिंग की गई है, जिससे परीक्षकों को यह पता न चल सके कि वे किस कॉलेज के छ़़ात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं। कुछ कॉलेज संचालकों को इसकी जानकारी हो गई थी। ऐसे में उन्होंने अपने छात्रों से कह दिया कि पहले पेज के साथ ही अंदर के पेजों पर भी अपना रोल नंबर और नाम दर्ज कर दें। खंदारी परिसर स्थित आईबीएस में बीएससी फाइनल ईयर की पिफजिक्स की उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने सभी पेजों पर रोल नंबर लिख दिया था। इस स्थिति में क्या किया जाए, इसके लिए विवि का नियम देखा गया और उत्तर पुस्तिका के नियम चार, जिसके तहत पहले पेज पर ही छात्र अपना ब्योरा दर्ज कर सकता है का उल्ल्ंघन करने पर छात्र को नकल में बुक कर दिया गया है।
Leave a comment