आगरालीक्स.. आगरा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, कार डिवाइडर से टकराने के बाद पुलिया में जा घुसी, दो की मौत हो गई।
बुधवार को आगरा की ओर से एक रेडिगो डेस्टन कार संख्या यूपी 75 एए 7872 लखनऊ की ओर जा रही थी। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में 19.6 माइल स्टोन पर अचानक कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई कार में बैठे दोंनों ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा की वैन संख्या 6 कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची तथा दोंनों को गंभीर हालत में एसएन लेकर पहुंचे। एसएन में डॉक्टरों ने दोनों को म्रत घोषित कर दिया।
कार बनी आग का गोला
यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार को थाना नौहझील के गांव बिरजूगढ़ी निवासी संजीव पुत्र मुरारी लाल टैक्सी चलाता है। वह बुधवार को सुबह 11 बजे आगरा से दिल्ली की तरफ कार से जा रहा था। थाना मांट क्षेत्र के माइल स्टोन 104 पर अचानक चलती कार में पीछे से आग लग गई।चालक संजीव ने कार को धीमी कर चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई। संजीव ने कार में लगने की सूचना टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम को दी। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने 50 मिनट में आग पर काबू पाया।
