आगरालीक्स ..आगरा के कारोबारी परिवार के बुजुर्ग पिता रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रहे थे, कदम रुक गए और व्रदृाश्रम पहुंच गए, उन्हें कारोबारी बेटा और बहू पीटते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के रामलाल व्रदृाश्रम में मंगलवार रात 11. 30 बजे बुजुर्ग पहुंचे, उन्होंने अपना नाम मारुति एस्टेट शाहगंज निवासी ओम प्रकाश बताया। कहा कि उनका बेटा और नाती बडे कारोबारी हैं, लेकिन बेटा और बहू अपनी कोठी में साथ रखना नहीं चाहते हैं। उनका आरोप है कि बेटा और बहू पिटाई लगाते हैं। इससे आहत होकर वे घर से निकल आए और रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंच गए लेकिन उनके कदम रेलवे ट्रैक के पास रुक गए। वे व्रदृधाश्रम पहुंच गए। उनका रो रोकर बुरा हाल है।
बुजुर्ग मां को पीटती है बहू
ऐसा ही एक और मामला आया है। गढी भदौरिया की रहने वाली सरोज जैन को उनका बेटा व्रदृधाश्रम छोड गया, उन्होंने बताया कि 29 साल पहले पति की मौत हो गई थी, बेटे की परवरिश के लिए दूसरी शादी नहीं की, एक साल पहले बेटे की शादी कर दी, बहू साथ रखना नहीं चाहती है। मुंह में कपडा ठूस कर पिटाई लगाती है, बेटे ने विरोध किया तो उसे जेल भिजवाने की धमकी दे दी। इससे परेशान होकर बेटा अपनी बुजुर्ग मां को व्रदृधाश्रम छोड गया है।
फाइल फोटो