आगरालीक्स.. आगरा के पैरा ड्रापिंग जोन में टीम आकाश गंगा ने 12000 फीट से छलांग लगाकर कारगिल शहीदों को श्रदृांजलि दी, कमांडर केबीएस सम्याल के नेतृत्व में टीम ने पैरा ड्रापिंग जोन मलपुरा में 12000 फीट से छलांग लगाई।
ऑपरेशन सफेद सागर के २० साल – भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा स्काइडाइविंग दल ने 8 जुलाई 2०19 को पीटीएस, आगरा में 12००० फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विंग कमांडर केबीएस सम्याल ने आकाश गंगा दल का नेतृत्व किया |
26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के 20 साल होंगे पूरे
कारगिल में मई 1999 में भारत और पाकिस्तान के बाद युदृध् शुरू हुआ, दुश्मन कारिगल में पहाड से लगातार बमबारी कर रहे थे, भारतीय सेना के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर 26 जुलाई 1999 ‘ऑपरेशन विजय’ पूरा किया और पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड कर कारगिल पर तिरंगा लहराया था। कारगिल युद्ध में 527 से अधिक वीर योद्धा शहीद व 1300 से ज्यादा घायल हुए थे।