आगरालीक्स ..यह आगरा की हंसी है, स्पाइसी शुगर संस्था के कार्यक्रम में हंसी के रसगुल्ले फूटे तो परिसर महिलाओं की हंसी और तालियों से गूंज उठा। कभी हल्का-फुल्का जोक तो कभी हंसी-हंसी में राजनीति, नेताओं और देश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर कटाक्ष। मौका था शनिवार को स्पाइसी शुगर द्वारा होटल डबल ट्री हिल्टन में आयोजित कार्यक्रम का। जहां शिवम और हरपाल ने पुलिस की वर्दी में खूब हंसी के गुब्बारे फोडे वहीं दिल्ली के कोमेडियन मयंक पांडे और आगरा के चिराग पंजवानी ने भी अपने लतीफों से महिलाओं को इतना हंसाया कि आंखों से आंसू निकलने लगे।

स्पाइसी शुगर संस्था संस्थापिका पूनम सचदेवा में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हंसी मुफ्त में मिलने वाली वो दवा है जो तन और मन दोनों को स्वस्थ रखती है। पुलिस की वर्दी में पहुंचे एंकर शिवम और हरपाल ने जहां एक व्यक्ति को दाल में मिलावट कर चावल खाते हुए पकड़ा वहीं रंग करते हुए एक अपराधी को रंगे हाथों पकड़ा। उन्होंने महिलाओं से कई आकर्षक खेम भी खिलाए। वहीं स्टैंड अप कोमेडियन मयंक पांडे और चिराग पंजवानी के मजाकिया लेकिन तर्कपूर्ण जोक पर परिसर न सिर्फ हंसी बल्कि तालियों की गड़गड़ाहट से भी गूंज उठा। इस मौके पर हाल ही में हुए क्रिकेट वर्ड कप पर आधारित क्विज में दिमागी मशक्कत भी हुई। विजेता प्रतिभागियों को उपहार में पौधे प्रदान किए गए। कार्यक्रम संयोजक चंदनी ग्रोवर और पावनी सचदेवा थीं। इस अवसर पर मुख्य रूप से मीता धवन, सविता जैन, बेला सरीन, आशिता बत्रा, सुप्रीता खंडेलवाल, सोनाली खंडेलवाल, रेखा बत्रा, संजना सरीन, नीति जुनेजा, नम्रता पेनेकर आदि उपस्थित थीं।