आगरालीक्स.. अब आगरा से दिल्ली, जेसलमेर और बीकानेर फ्लाइट से जा सकेंगे, 15 अगस्त से जूम एयर कंपनी द्वारा फ्लाइट सुविधा शुरू की जा रही है।
अभी आगरा की अन्य शहरों से एयरकनेक्टिवी नहीं है, ऐसे में रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत जूम एयर कंपनी द्वारा आगरा दिल्ली जेसलमेर, बीकानेर फ्लाइट शुरू की जा रही है। यह सप्ताह में तीन दिन आएगी।
सप्ताह में तीन दिन आएगी फ्लाइट
आगरा दिल्ली जेसलमेर, बीकानेर फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन आएगी, यह गुरुवार, शनिवार और रविवार को आगरा आएगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह का कहना है कि 15 अगस्त से जूम एयर कंपनी की फ्लाइट शुरू हो जाएगी।
यह रहेगा आने का शिडयूल
दिल्ली से सुबह 7 .45 बजे चलकर आगरा 8 .45 बजे पहुंचेगी
आगरा से 9. 15 बजे चलकर जेसलमेर 10 .45 बजे पहुंचेगी
जेसलमेर से 11 .45 से बीकानेर 12 बजे पहुंचेगी
इसी तरह से वापस आएगी
12. 30 बजे बीकानेर से जेसलमेर के लिए 1 .15 बजे पहुंचेगी
1 .45 बजे जेसलमेर से आगरा चलकर 3 .15 बजे आगरा पहुंचेगी
3 .45 बजे आगरा से उडान भरकर 4. 45 बजे दिल्ली पहुंचेगी
तीन अगस्त से दिल्ली वाराणसी आगरा खजुराहो फ्लाइट
आगरा के लिए दिल्ली वाराणसी आगरा खजुराहो फ्लाइट बंद चल रह है, इसके भी तीन अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है।