आगरालीक्स ..आगरा के अंसल बिल्डर्स पर धोखाधडी, जालसाजी का मुकदमा दर्ज करने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के कमला नगर निवासी दीपक कुमार गुप्ता का आरोप है कि उन्होंने अंसल प्रोपर्टी एंड इन्पफ्राट्रक्चर लिमिटेड से सुशांत सिटी में अपने और अपनी पत्नी बीना गुप्ता के नाम से 2013 में 1769000 रुपये में दो प्लाट बुक कराए थे। उन्हें प्लाट नहीं दिए गए, वे 2014 में अपने प्लाट देखने के लिए सुशांत सिटी गए तो वहां कोई प्लाट ही नहीं था। वह संजय प्लेस स्थित कंपनी के कार्यालय में गए, उनसे कहा कि गया थोडा इंतजार करें।
कोर्ट ने दिए आदेश
इस मामले में दीपक गुप्ता ने आरोप लगाया है कि वे 27 मई 2019 को कंपनी के दिल्ली स्थित कार्यालय गए। वहां उनसे कंपनी के अधिकारियों ने प्लाट देने से इन्कार कर दिया, कह दिया कि पैसे भी वापस नहीं मिलेंगे। पुलिस के मुकदमा दर्ज ना करने पर उन्होंने कोर्ट की मदद ली, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लाकेश कुमार ने कंपनी के चेयरमेन सुशील कुमार, वाइस चेयरमैन प्रणव, अध्यक्ष योगेश बाबा, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा और सहायक उपाध्यक्ष विनय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश हरीपर्वत पुलिस को दिए हैं।