आगरालीक्स… आगरा में आप कैंट स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं तो अपनी जांच करा सकेंगे। रेलवे स्टेशन पर हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं।
कैंट स्टेशन, आगरा फोर्ट, राजा की मंडी और मथुरा स्टेशन पर हेल्थ एटीएम लगाने की तैयारी हो गई है। इसमें यात्री 50 से 100 रुपये में हेल्थ एटीएम के जरिए यात्री 10 मिनट में बोन टेस्ट, बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक एज, फैट, शरीर में ऑक्सीजन की मात्र, शरीर का तापमान और वजन सहित अन्य कई जांच करवा सकेंगे। 10 मिनट में सभी जांच की रिपोर्ट आ जाएंगी। रिपोर्ट आपको ईमेल से भी भेजी जाएगी।