आगरालीक्स…….. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी (एएमयू) में छात्र अपने शिक्षकों से भिड गए, प्रॉक्टोरियल टीम के साथ खींचतान की और हाथापाई की नौबत आ गई। बतौर अभिभावक मैंने छात्रों को डांटा, उन्हें माफ भी कर दिया। अब दोबारा माफी नहीं मिलेगी। कंट्रोलर एएमयू जावेद अख्तर के मुताबिक इंतजामिया ने तय किया है कि डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम में तीन विषय में फेल छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। तीन से अधिक विषय में फेल छात्रों को यह लाभ नहीं मिलेगा। दोबारा पढ़ाई करनी पड़ी।
बुधवार सुबह एएमयू खुलते ही एक से अधिक विषयों में फेल हुए डिप्लोमा व अन्य कोर्स के छात्र-छात्राएं अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग को लेकर बॉबे सैयद गेट पर पहुंच गए। छात्रों ने बैरियर डालकर गेट बंद कर दिया। कुछ छात्रों से उनकी तकरार भी हुई। खींचतान व हाथापाई की नौबत आ गई। टीम के अन्य सदस्य भी छात्रों को खदेडऩे में जुट गए।
Leave a comment