आगरालीक्स.. आगरा में 15 मिनट की झमाझम बारिश के बाद पॉश कोलॉनी से लेकर मोहल्ले और बस्तियों में गंदा पानी भर गया है, नालों का पानी सडकों पर आ गया।
आगरा में कई दिनों से गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को मंगलवार को हुई बारिश से थोडी दूर राहत मिली, दोपहर में बादल छा गए, इसके बाद झमाझम बारिश हुई। करीब 15 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। इससे कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया, पॉश कॉलोनी कमला नगर, एमजी रोड, बिजली घर सहित कई जगहों पर जलभराव हो गया है।