आगरालीक्स..आगरा में महेंद्रा के शोरूम आत्माराम आटो पर आल न्यू थार की लाचिंग की गई, स्पोर्टी फ्रंट सीट, अत्याधुनिक सुरक्षा, स्पोर्टी फ्रंट सीट, अत्याधुनिक सुरक्षा के साथ महेंद्रा एंड महेंद्रा की 75 वीं वर्षगांठ पर आल न्यू थार लांच की गई.
आगरा में शुक्रवार को आत्माराम आटो एंटरप्राइजेज, अरतोनी पर मुख्य अतिथि एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे, लायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर आफ एंड्रॉसी जितेंद्र चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर नवल किशोर अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, तनय अग्रवाल सहित शहर के लोगों की मौजूदगी में थार की लांचिंग की गई।
9 .80 लाख से 12 .49 लाख कीमत
थार एएक्स और एलएक्स सीरीज में उपलब्ध है, एक्स सीरीज की कीमत 9 .80 लाख और एलएक्स सीरीज की कीमत 12 .49 लाख है।
इसलिए स्पेशल है थार
पेट्राल और डीजल इंजन वेरिएंट उपलब्ध है
छह स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन हैं, छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन हैं
4 फ्रंट फेसिंग सीट और टू प्लस फोर साइड पफेसिंग सीट हैं।
नई तकनीकी के साथ सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है