आगरालीक्स.. कोलकाता में दुर्गा पंडाल में सूटकेस पर सोते बच्चे को लेकर जाते प्रवासी मजदूरों की प्रतिमा चर्चा में हैं, ये आगरा का फोटो है, लाकडाउन में आगरा के हरीपर्वत चौराहे के पास प्रवासी मजदूर पैदल पैदल जा रहे थे, बेटे को नींद आ गई, वह सूटकेस पर ही सो गया, उसकी मां सूटकेस को खींच कर ले जा रही थी।
कोलकाता के केशोपुर प्रफुल्ल कानन पंडाल में देवी मां की मूर्ति के साथ प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान हुई परेशानियों को झांकी के माध्यम से दर्शाया गया है। ऐसे में एक प्रतिमा में प्रवासी महिला मजदूर एक सूटकेस खींचकर ले जाती हुई दिखाई गई है, सूटकेस पर उसका बेटा सो रहा है।
आगरा की तस्वीर, लॉकडाउन के समय चर्चा में रही
मार्च में लॉकडाउन लगा, इसके बाद अप्रैल और मई में प्रवासी मजदूरों का घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। ऐसे में 14 मई को हरीपर्वत चौराहे से आगे एक सूटकेस पर बच्चा सो रहा था और उसकी मां सूटकेस को खींचकर ले जा रही थी। यह पफोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इसके बाद यह देश दुनिया में चर्चा का विषय बना।