आगरालीक्स ..आगरा में शराब ठेका के मैनेजर की हत्या कर कैश लूटने वाले बदमाश हसन और पुलिस की मुठभेड, हसन को पुलिस ने किया अरेस्ट।
आगरा के थाना एत्माउददौला में 19 अक्टूबर को शराब ठेका के मैनेजर सोनू बाइक से छह लाख रुपये कैश जमा करने के लिए जा रहे थे, बदमाश हसन सोनू के पेट में गोली मारकर कैश लूट कर फरार हो गया था। सोनू की मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज से बदमाश हसन द्वारा वारदात किए जाने के सुबूत मिलने के बाद पुलिस हसन की तलाश में जुटी हुई थी।
कालिंदी विहार में पुलिस के साथ मुठभेड
आगरा पुलिस गुरुवार देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी। कालिंदी विहार में पुलिस को बाइक सवार हसन दिखाई दे गया, पुलिस ने उसे रोका तो फायरिंग कर दी, पुलिस ने भी फायरिंग की, पुलिस की गोली पैरों में लगने पर हसन गिर गया, पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, उसके पास से बैग मिला है, जिसमें कैश भी रखा हुआ था। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का मीडिया से कहना है कि मैनेजर की हत्या कर लूट करने वाले हसन को अरेस्ट कर लिया है।