आगरालीक्स …………आगरा में थ्री टेसला एमआरआई की सुविधा के साथ एक्सिस इमेजिंग सेंटर, कोटला हाउस खंदारी पर शुभारंभ हुआ। यहां दिल्ली से आए विख्यात रेडियोलोजिस्ट डा. आरके गुप्ता ने बताया कि थ्री-टेसला मशीन से बीमारियों की जांच में बहुत कम समय लगेगा। इससे गंभीर मरीजों को बड़ी सुविधा रहेगी। सेंटर निदेशक डा. अजय बुलागन ने बताया कि इससे नसों में संक्रमण और जन्मजात बीमारियाें तक की सटीक जांच संभव है। संयोजक डा. सुनील शर्मा ने बताया कि आगरा में यह पहली अत्याधुनिक मशीन है।
इससे पूर्व मशीन का उद्घाटन डा. एमसी गुप्ता, डा. आरसी मिश्रा, डा. शेखर वाजपेई, अशोक जैन सीए ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम संचालन डा. नुपुर कौशिक ने किया। इस मौके पर डा. रवि सभरवाल, डा. जेएन टंडन, डा. अनूप खरे, डा. निखिल चतुर्वेदी, डा. विनय अग्रवाल, डा. विकास बंसल, डा. पंकज कौशिक आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment