Monday , 23 December 2024
Home टॉप न्यूज़ News @ 1 PM on 9th November, NGT ban Fire Crackers in Polluted cities till 30th November #agra
टॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

News @ 1 PM on 9th November, NGT ban Fire Crackers in Polluted cities till 30th November #agra

आगरालीक्स.. एनजीटी ने 30 नवंबर तक बम पाटाखों पर लगाई रोक, आगरा दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित, आगरा सहित देश दुनिया की अभी तक की खबरें ।

प्रदूषित शहरों में पटाखों पर रोक
आगरा में आठ नवंबर को एक्यूआई 458 रिकॉर्ड किया गया, यह दिल्ली से भी अधिक रहा, दिल्ली में एक्यूआई 416 रिकॉर्ड किय गया था। उधर, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के खराब वायु प्रदूषण वाले सभी शहरों में दीपावली पर पटाखों को चलाने पर रोक लगा दी है। ट्रिब्यूनल ने आज दिल्ली-एनसीआर में 30 नवंबर तक पटाखे चलाने पर रोक लगा दी है। ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा है कि बाकी राज्यों में जहां वायु की गुणवत्ता ठीक नहीं, यानी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है, वहां भी पटाखे चलाने पर पाबंदी रहेगी। एनजीटी का कहना है कि जिन शहरों में वायु की गुणवत्ता ठीक है, वहां पटाखे चलाए जा सकेंगे।

तेजस्वी के बर्थ डे पर जश्न

बिहार चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के रूप में पेश किए गए तेजस्वी यादव आज 31 साल के हो गए हैं। राज्य विधानसभआ के चुनाव परिणाम तो कल (10 नवंबर) को आएंगे लेकिन उनके जन्म दिन को कार्यकर्ता धूमधाम से मना रहे हैं। तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई के जन्मदिन को अनौखे अंदाज में मनाया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- हैप्पी बर्थडे टूटू। तेजस्वी का जन्म दिन मनाने के लिए उनके समर्थक 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंच गए।

दिल्ली में रिकार्ड कोरना संक्रमित

देश में कल के मुकाबले आज कोरोना केसों में मामूली बढ़त हुई है लेकिन राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर हर रोज बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 45,903 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर देश में अब तक 85,53,657 संक्रमितों का पता चला है। दिल्ली में ही बीते 24 घंटों में 7,745 नए संक्रमितों का पता चला है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार अगले चार-पांच दिन में संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।

पीएम का वाराणसी को दीपावली का गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को करीब सात सौ करोड़ रुपये की योजनाओं का दिवाली गिफ्ट दिया है। श्री मोदी ने वाराणसी में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद कहा कि काशी में जो भी हो रहा है, वो बाबा विश्वनाथ की कृपा से हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब वाराणसी स्वास्थ्य सेवाओँ का हब बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर लोकल सामान का उपयोग ज्यादा करने की भी अपील की।

व्हाइट हाउस के साथ पत्नी को भी खो सकते हैं ट्रम्प

ट्रम्प राष्ट्रपति का चुनाव हारने के साथ ही अपनी पत्नी मेलानिया को भी खो सकते हैं। एक ब्रिटिश टेबलायड अखबार के मुताबिक ट्रम्प के व्हाइट हाउस को छोड़ने के साथ ही अपनी पत्नी मेलानिया को भी खो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मेलानिया 15 साल पुरानी लेनदेन वाली शादी को समाप्त करने का मन बना रही हैं। अखबार ने व्हाइट हाउस के सूत्रों के आधआर पर बताया कि जब तक ट्रम्प व्हाइट हाउस से निकलते नहीं, मेलानिया एक-एक मिनट गिन रही हैं। मेलानिया अभी ट्रम्प को इसलिए नहीं छोड़ रही हैं कि अगर ट्रम्प के राष्ट्रपति रहते छोड़ा तो वह उसे सजा देने का तरीका ढूंढ लेंगे।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Youth dies after being hit by tanker in Agra. Angry people blocked the road…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में टैंकर की चपेट में आकर युवक की मौत. आक्रोशित लोगों...

बिगलीक्स

Agra News Video : Endoscopic Surgery of Disc Prolapse in SNMC, Agra by Dr. Brajesh Sharma#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रीढ़ की हड्डी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Locks of jewelery shop broken in Agra, Thieves took away shutters with rods and gold and silver jewelery worth lakhs…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ज्वैलरी शॉप के ताले चटके. रॉड लगाकर उठाया शटर और...

बिगलीक्स

Agra News : Kidney Transplant start in SNMC, Agra in 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : एसएन मेडिकल कॉलेज में नए साल से गुर्दा प्रत्यारोपण...