आगरालीक्स.. रविवार को आगरा में एक साल के बच्चे में मिला कोरोना संक्रमण. 53 नए केस आए हैं, जबकि 71 मरीज ठीक हो गए.
आगरा में 6 दिसंबर को कोरोना के 53 नए केस आए हैं, इनमें एक साल का बच्चा भी शामिल है. वहीं रविवार को 71 मरीज ठीक हो गए. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9623 है, जबकि 8867 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव 585 मरीजों का इलाज चल रहा है।
यहां—यहां से मिले संक्रमित
रविवार को मंगलम स्टेट दयालबाग निवासी 53 वर्षीय पुरुष, केदारनगर शाहगंज निवासी 57 वर्षीय महिला, सैनिक देवरी रोड निवासी 30 वर्षीय युवती, जगदीश पुरा निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग, नौनी निवासी 32 वर्षीय युवती,, कमला नगर निवासी 57 वर्षीय महिला, महुआखेडा निवासी 1 साल का बच्चा, बिचपुरी निवासी 38 वर्षीय महिला के अलावा, कमला नगर, किरावली, महुआ खेडा, दयालबाग, सदर आदि क्षेत्रों से भी संक्रमित मिले हैं.