विवि का सत्र 2013 का परीक्षा कार्य माइंड लॉजिक एजेंसी कर रही है। अभी तक सभी मार्कशीट तैयार नहीं हो सकी हैं। विवि प्रशासन की हिदायत के बाद माइंड लॉजिक एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर विष्णु प्रताप सिंह ने दो दिन पहले स्कूल आॅफ लाइफ साइंस स्थित कंप्यूटर सेंटर में मार्कशीट बनाने का काम शुरू किया था। उनके साथ विवि के कर्मचारी अनूप श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। विवि के पीआरओ डॉ मनोज श्रीवास्तव का आरोप है कि छात्र नेता राजन ठाकुर, दीपक शर्मा, प्रदीप कुमार, अनूप और ड्राइगन द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर पर मार्कशीट में नंबर बढाने का दबाव बनाया जा रहा था। वे इसका विरोध कर रहे थे, रात को जब प्रोजेक्ट मैनेजर कंप्यूटर सेंटर से बाहर निकले तो छात्र नेताओं ने उन्हें घेर लिया और पीटने लगे। उन्हें बचाने के लिए अनूप श्रीवास्तव आए तो उनके साथ भी मारपीट की। इसी बीच एजेंसी के कर्मचारी भी आ गए, लेकिन तब तक छात्र नेता भाग गए। इस मामले में आरोपी छात्र नेताओं के खिलाफ तहरीर दी गई है।
ब्लीडिंग होने पर भर्ती
प्रोजेक्ट मैनेजर विष्णु प्रताप सिंह के पिटाई लगाने से पेट में चोट आई है, ब्लीडिंग भी हुई है, इसके बाद आईसीयू में भर्ती किया गया है। सीओ एके सिंह को विवि प्रशासन ने पूरे प्रकरण की जानकारी दे दी है और पुलिस फोर्स पहुंच चुका है
छात्र नेता कर रहे दलाली
विवि के अधिकांश छात्र नेता दलाली कर रहे हैं। मार्कशीट से लेकर नंबर बढाने के लिए 500 से एक हजार रुपये लिए जा रहे हैं। इसके बाद अपनी दहशत दिखाकर काम कराया जा रहा है।
Leave a comment