केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया विवि के केएमआई में हिंदी के एसोसिएट प्रोफेसर हैंँ। मंत्री बनने के बाद से वे नवंबर से अवकाश पर चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री विवि के खंदारी परिसर स्थित शिक्षक आवास में रह रहनेे हैं, एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने आरोप लगाए हैं कि केंद्रीय मंत्री ने शिक्षक आवास के कई कमरे घेर लिए हैं और अवैध निर्माण कर कार्यालय बना लिया है। उनके आवास पर लोगों का आना जाना लगा रहता है, जिसकी वजह से छात्र पढाई नहीं कर पा रहे हैं। उनके विरोध प्रदर्शन के बाद विवि के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल ने केंद्रीय मंत्री को नोटिस जारी कर आवास खाली करने और किराया देने के लिए कहा है। इससे केंद्रीय मंत्री बौखला गए हैं। उन से गुरुवार को सार्क टीचर्स एसोसिएशन के आगरा में चल रहे सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री से एनएसयूआई के विरोध प्रदर्शन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुत्ते भौंकते हैं तो मेरा प्रमोशन होता है।
सैलरी वापस करने के बाद देना पड रहा किराया
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी विवि से उनके एकाउंट में सैलरी आती रही थी, मीडिया में मामला आने के बाद उन्हें चार महीने की सैलरी वापस करनी पडी। अब उन्हें आवास का किराया भी देना होगा, इससे केंद्रीय मंत्री अपनी जुबान पर काबू नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई बौखलाहट में अमर्यादित बयान दे दिया
Leave a comment